- जेएनयू हिंसा पर आजतक ने किया एक स्टिंग ऑपरेशन
- अक्षत अवस्थी ने स्वीकार की हमले में शामिल होने की बात
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू ) में 5 जनवरी को हिंसा हुई थी. दिल्ली पुलिस की पड़ताल में 9 लोगों की पहचान हुई है. पुलिस ने उनसे जवाब मांगा है. इस मामले में आजतक ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में हमलावरों ने हिंसा में शामिल होने की बात स्वीकार की है. अक्षत अवस्थी ने खुद को एबीवीपी का कार्यकर्ता भी बताया है. स्टिंग देखने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे अपनी जांच में शामिल करने का फैसला लिया है. बता दें कि हमने स्टिंग दिखाते वक्त ही यह बात कही थी कि इंडिया टुडे पुलिस के समक्ष संदिग्ध लोगों की पहचान जाहिर कर सकता है.
स्टिंग ऑपरेशन में हुआ चेक शर्ट वाली लड़की का खुलासा
जेएनयू हिंसा के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उस तस्वीर में तीन नकाबपोश नजर आ रहे थे और उनके पीछे कुछ लोग और खड़े थे. इस तस्वीर की खास बात थी कि इसमें दो लड़कों के साथ एक लड़की भी नजर आ रही थी. लड़की के हाथ में भी एक डंडा था. अन्य लड़कों की ही तरह लड़की ने भी कपड़े से अपना चेहरा ढंक रखा था. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में उस चेक शर्ट वाली लड़की से जुड़ा एक खुलासा हुआ है.
यहां Click कर पढ़ें हिंसा की पूरी कहानी नकाबपोश की जुबानी
चेक शर्ट वाली लड़की के साथ बाहर निकला अक्षत
अक्षत अवस्थी नाम के युवक ने आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा कि वह उस चेक शर्ट वाली लड़की के साथ कपल के तौर पर जेएनयू से बाहर निकला था, ताकि लोगों को उन पर शक न हो.
आजतक के स्टिंग में उतरा हमलावरों का नकाब, Click कर पढ़ें पूरी खबर
अक्षत अवस्थी ने यूं बताई पूरी घटना
अक्षत अवस्थी ने बताया कि जब मैं मेस में गया तो वह (चेक शर्ट वाली लड़की) छुपी हुई थी. उसे लग रहा था कि मैं लेफ्ट से हूं. मैंने उसे बताया कि मैं उसके साथ था. हम वहां करीब 5 मिनट तक रुके रहे. जब सब लोग चले गए तो मैंने अपना हेलमेट उतारा और अपना हाथ उसके ऊपर रख लिया ताकि हम एक कपल लग सकें. इसी तरह हम एक साथ बाहर आ गए.