दिल्ली में मतदान के दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गाड़ी के पीछे करीब 100 मीटर तक भागता रहा। इस दौड़ का ईनाम भी उसे मिला और वह मात्र 15 सेकंड का एक एक्सक्लुसिव टिक टैक हासिल करने में कामयाब रहा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी निर्माण भवन के बूथ पर वोट डाल कर अपनी गाड़ी से रवाना हुईं तब हिंदी खबर चैनल के पत्रकार शिवम प्रताप सिंह कवरेज कर रहे थे। शिवम ने वॉक थ्रू के बीच ही गाड़ियों के पीछे दौड़ लगा दी। मोबाइल फोन से रिकार्डिंग कर रहे उनके कैमरा पर्सन को भी भागना पड़ा। करीब 100 मीटर जाकर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देख प्रियंका का काफिला रुक गया। तभी शिवम ने माइक आगे कर सवाल करने शुरू किए। गाड़ी से उतर कर प्रियंका ने उनके एक सवाल का जवाब दिया और फिर गाड़ी में सवार हो निकल गईं। सीनियर जर्नलिस्ट उमाशंकर सिंह ने शिवम की यह वीडियो कहानी ट्वीट कर बताया कि एक छोटी सी बाईट के लिए युवा पत्रकार ने कितनी मेहनत की। उसका टिकटैक तो चैनल पर चला, लेकिन उसके पीछे का परिश्रम दर्शक नहीं देख पाए।
इस युवा रिपोर्टर @shivampratapsi4 का काम के प्रति जोश जुनून देखिए। @priyankagandhi कार में आगे निकल गईं पर ये पीछे दौड़ता रहा। कार रूकी और ये लीडर तक पहुँच गया। मोबाइल पर छोटा ही सही टिकटैक करने में कामयाब रहा। TV पर सिर्फ़ बातचीत वाला हिस्सा चला लेकिन ये कैसे मुमकिन हुआ ये देखिए pic.twitter.com/L5oGZfHegt
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 8, 2020