सत्तापलट को लेकर दिग्गजों के बीच चल रहे शब्दबाण
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के “पापी” वाले ट्वीट का जवाब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उसी भाषा में दिया है। नाथ ने बिना नाम लिए कहा कि ढोंगी अब पापियों के साथ हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि “कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते है , ख़ूब ढोंग करते है लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी, पापी है।”
जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे ?
धोखा,फ़रेब,साज़िश,ख़रीद फ़रोख़्त ,षड्यंत्र , प्रलोभन ,ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता ?
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि “एक समय जिन्हें पापी बताते थे , आज वो ही संगी साथी है। कोई नियत-नीति नहीं , नैतिकता नहीं , कोई सिद्धांत नहीं, यह धर्म की राह कैसे?”
धोखा,फ़रेब,साज़िश,ख़रीद फ़रोख़्त ,षड्यंत्र , प्रलोभन ,ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2020
एक समय जिन्हें पापी बताते थे , आज वो ही संगी साथी है।
कोई नियत-नीति नहीं , नैतिकता नहीं , कोई सिद्धांत नहीं , यह धर्म की राह कैसे ?
2/2
बहन बेटियों से शराब बिकवाने को बताया शर्मनाक
कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज जी आप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे,खूब भाषण देते थे,शराब को बहन – बेटियों के लिये ख़तरा बताते हुए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे। अब तो आपने बहन- बेटियों को ही शराब की दुकानो पर बैठा दिया? इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ नहीं हो सकता है ?
शिवराज जी आप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे,खूब भाषण देते थे,शराब को बहन – बेटियों के लिये ख़तरा बताते हुए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2020
अब तो आपने बहन- बेटियों को ही शराब की दुकानो पर बैठा दिया?
इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ नहीं हो सकता है ? pic.twitter.com/TXh41mVd7b