कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान..मुख्यमंत्री के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा नशे के खिलाफ जो कार्रवही हुई हमें संतोष हे पर अभी संतुष्टि नहीं हे चोर को तो पकड़ रहे हे पर उसकी माँ को नहीं पकड़ रहे हे मंत्री ने खुले मंच से कहा यह सब ड्रग्स प्रताबगड़ से आ रही हे इसमें भोपाल के अधिकारियो को हस्तक्षेप करना पड़ेगा मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स..प्रतापगढ़ से आता है नशा.. कठोरतम कार्रवाई की जरूरत..–सीएम के सामने मंच से बोले कैलाश विजयवर्गीय