Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedkajol ki laal saree: जब लाल गोटा-पट्टी वर्क वाली साड़ी में 45...

kajol ki laal saree: जब लाल गोटा-पट्टी वर्क वाली साड़ी में 45 की काजोल लगीं 25 साल की नई दुल्हन जैसी – kajol look age defying in anita dongre red gota patti saree

Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

इस बात में कोई शक नहीं कि काजोल उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ और हसीन होती जा रही हैं। ऊपर से इस ऐक्ट्रेस का एलिगेंट और स्टाइलिश अंदाज फैन्स को बार-बार उन पर फिदा होने के लिए मजबूर कर देता है। इनमें से तो कई उनके साड़ी लुक्स हैं, जिन्हें देख लगता है कि काजोल की उम्र जैसे थम सी गई है। ऐसा ही एक लुक था रेड साड़ी का, जिसमें 45 की काजोल 25 साल की नई दुल्हन जैसी लग रही थी।

काजोल ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह ब्राइट रेड कलर की साड़ी पहनी नजर आई थीं। यह साड़ी फेमस इंडियन फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के Raya कलेक्शन में से ली गई थी। इस साड़ी पर बॉर्डर के साथ ही ओवरऑल वर्क भी किया गया था, जिसके लिए माइक्रो एम्ब्रॉइडरी की गई थी।

NBT

रेड साड़ी को खास लुक देने के लिए गोटा-पट्टी, डोरी, मोती, जरदोज़ी, सीक्वंस, कट दाना और जरी वर्क किया गया था। इसे मिक्स कर साड़ी को करीब तीन इंच चौड़ी बेहद खूबसूरत बॉर्डर दी गई थी। वहीं मिरर वर्क को ज्यादातर बीच की माइक्रो एम्ब्रॉइडरी के लिए यूज किया गया था।

इस साड़ी को काजोल ने मैचिंग रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया था। सिल्क के इस ब्लाउज में फ्रंट पर वी-नेकलाइन डिजाइन थी, तो वहीं बैक में उसे डोरी और गोल गला दिया गया था। इसके साथ अदाकारा ने पर्ल ऐंड गोल्ड मिक्स चोकर नेकलेस पहना था। वहीं हाथों में वह स्टेटमेंट बेंगल्स पहनी नजर आई थीं।

काजोल के शानदार साड़ी कलेक्शन की झलक दिखाती हैं ये 7 तस्वीरें, आप भी देखें Photos

NBT

तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि काजोल इसमें कितनी गजब की खूबसूरत नजर आ रही थीं। वैसे साड़ी की कॉस्ट इतनी है कि इसे ले पाना हर किसी के बस में नहीं है। अनिता डोंगरे की इस साड़ी की कीमत 96,000 रुपये है, जिसमें न जाने आपकी वॉरड्रोब के लिए कितनी साड़ियां आ जाएंगीं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100