रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ करने के बाद डायरेक्टर शंकर अपनी अगली बिग बजट फिल्म ‘इंडियन 2’ की शूटिंग में बिजी हो गए थे. इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसे जानने के बाद कमल हासन के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
बंद होने की कगार पर है फिल्म
कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘इंडियन 2’ बंद होने की कगार पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि डायरेक्टर शंकर की फिल्म के निर्माताओं से बजट को लेकर कुछ अनबन हो गई है, जिसकी वजह से इसकी शूटिंग में दिक्कतें आ रही हैं. शंकर और लाइका प्रोडक्शन के बीच इस फिल्म के बजट पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसकी वजह से वो बैकआउट करने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अगर निर्माता इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं तो ये फिल्म कभी भी सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं पाएगी.
नहीं लग पाई है आधिकारिक मुहर
बता दें कि, मीडिया में आ रही इन रिपोर्ट्स पर अभी तक कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है. न तो शंकर ने और न ही लाइका प्रोडक्शन की तरफ से इन खबरों को लेकर कुछ भी कहा गया है.