गुमशुदा का पता बताने वाले को 21 हजार रुपये ईनाम की घोषणा
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र की गुमशुदगी कर पोस्टर छिंदवाड़ा में लग गए हैं। इसमें उनका पता बताने वाले को 21000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के नाम से लगाए गए इन पोस्टरों में विधायक और सांसद की फोटो है। पोस्टर में कहा गया है कि जबसे कोरोना संकट आया है दोनों जनप्रतिनिधि क्षेत्र से गायब हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से 20 मार्च को त्यागपत्र देने के बाद से कमलनाथ छिंदवाड़ा नहीं गए हैं। उनके सांसद पुत्र भी दिल्ली में बताए जाते हैं। पोस्टर में कोरोना संकट के बीच उनके गायब होने पर सवाल उठाए गए हैं।
पोस्टर के पीछे प्रदेश के 24 विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति मानी जा रही है। बीजेपी इन चुनाव में कमलनाथ और कांग्रेस को निशाने पर रख कर उतरेगी। इसी लिए छिंदवाड़ा में गुमशुदगी के पोस्टर को कमलनाथ की छवि पर निशाना साधने के लिए किया गया उपाय माना जा रहा है।