भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पूर्व सीएम कमल नाथ से 19वां सवाल पूछा। शिवराज ने कहा कि मित्रों, आप सवाल की बात कर रहे थे। जवाब तो वह देते नहीं हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनका एक और महा झूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है। पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं। कांग्रेस और कमलनाथ जी ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था, “ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे।” अब यहां तो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बन रही है।