Sunday, December 22, 2024
HomePoliticsKamal Nath's minister said - Scindia sit at home, Shivraj descend on...

Kamal Nath’s minister said – Scindia sit at home, Shivraj descend on the road;counter attack by Imrati – the entire Congress will land on the road with Maharaj | कमलनाथ के मंत्री बोले- घर बैठें सिंधिया, शिवराज उतरें सड़क पर; इमरती का जवाबी हमला- महाराज के साथ पूरी कांग्रेस उतरेगी सड़क पर


सड़क पर उतरने का काम शिवराज को दे रखा है: डॉ गोविंद सिंह

वचन दिया है तो वादे पूरे भी होने चाहिए: इमरती देवी

मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान को लेकर कांग्रेस की सियासत ही सड़क पर आ गई है। कमलनाथ सरकार में मंत्री ही अब खेमों में बंट कर अपने नेताओं पर तीर चला रहे हैं।


मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सिंधिया को सड़क पर उतर जाने की सलाह के बाद वचनपत्र के पालन को लेकर मामला गरमा गया है।
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आज कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया को लेकर जो कहा है, सोच समझ कर बोला होगा। सिंधिया वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें घर में बैठ कर बात करनी चाहिए। सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का है। जनता ने हमें (कांग्रेस) को कुर्सी पर बिठाया है तो सड़क पर क्यों उतरेंगे। सड़क पर उतरने का काम बीजेपी और शिवराज को दे रखा है।
वहीं सिंधिया समर्थक महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि वचनपत्र दिया है तो वचन पूरे करने ही होंगे। इस पर काम भी हो रहा है। यदि महाराज (सिंधिया) ने कहा है तो सही होगा। पूरी कांग्रेस महाराज के साथ है। वे सड़क पर उतरेंगे तो पूरी कांग्रेस भी उतरेगी।
क्या बोले थे सिंधिया


निवाड़ी जिले में आयोजित जनसभा में अतिथि विद्वानों की मांग पर सिंधिया ने कहा था कि वे उनके साथ हैं। उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।
कमलनाथ का जवाबी हमला-
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी कि ” तो उतर जाएं सड़क पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100