Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedkangana ranaut style evolution: lifestyle kangana ranaut then vs now fashion statement

kangana ranaut style evolution: lifestyle kangana ranaut then vs now fashion statement

1/6

15 सालों में इतना बदल गया कंगना का फैशन

15 सालों में इतना बदल गया कंगना का फैशन

एक बार जो ठान लिया, वो करके ही दम लिया! वो किसी से डरती नहीं, क्योंकि उसे किसी की बंदिशें पसंद नहीं। बॉलीवुड की क्वीन से घर-घर में मशहूर कंगना रनौत आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने वाली कंगना को लोग जितना उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों के लिए उनका फैशन एक स्टाइल इंस्पिरेशन हैं। बीते सालों में बहुत कुछ बदला, लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदली वो कंगना का स्टाइलिश दिखना। जी हां, आज हम आपको दिखा रहे हैं कंगना के वो लुक्स, जिन्होंने 15 बीते सालों में हर जगह केवल वाहवाही लूटी।

2/6

प्लंबिंग नेकलाइन गाउन

प्लंबिंग नेकलाइन गाउन

बॉलीवुड गलियारे में कदम रखते ही हर कोई कंगना का दीवाना हो गया था। शुरूआती दिनों में कंगना ने काफी दिन कर्ली हेयर्स को अपना फाशिओ स्टाइल स्टेटमेंट बना लिया। मैक्सी ड्रेस, बॉडीकोन, शॉर्ट्स और प्लंबिंग नेकलाइन गाउन में नजर आने वाली कंगना धीरे-धीरे लोगों की नजरों में चढ़ने लगीं।

3/6

V शेप

V शेप

धीरे-धीरे कंगना के स्टाइल में चैंजेस देखे जाने लगे। अब कर्ली हेयर्स का रूख छोड़ स्टेट बालों को अपना फैशन बना चुकी थीं। यही नहीं, उनके बालों के साथ-साथ उनकी ड्रेसेस में काफी बदलाव हुआ। V शेप गाउन से लेकर सूट तक कंगना सब कुछ ट्राई करने लगीं।

4/6

सूट-साड़ी

सूट-साड़ी

पिछले कुछ सालों में एक बार फिर उनक स्टाइल सेंस में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब उनकी वॉर्डरोब घरेलू कपड़ों से लेकर साड़ियों से भर गई है। प्रमोशनल इवेंट से लेकर अंतरराष्ट्रीय रेड कारपेट पर, वह अक्सर पारंपरिक साड़ियों में नजर आने लगीं।

5/6

कम्फर्ट ज़ोन

कम्फर्ट ज़ोन

अपने ड्रेसिंग स्टाइल का चुनाव करते समय कंगना अपने कम्फर्ट ज़ोन का पूरा ध्यान रखती हैं। यही नहीं, वो ऐसा कुछ भी पहनने से नहीं कतरातीं जिसे पहनने से पहले कई बार सोचना पड़ा। कान्स के दौरान पहने गए अब तक के सभी लुक्स में उनका एक लुक ऐसा भी है।

6/6

कपड़े ही नहीं बैग की भी हैं दीवानी

कपड़े ही नहीं बैग की भी हैं दीवानी

कंगना निश्चित रूप से एक स्टाइल स्टेटमेंट हैं जिसके लिए वह हमेशा जानी जाती थीं। स्टाइलिश कपड़ों की तरह लक्जरी हैंडबैग का भी उन्हें बेहद शौक है। कंगना ही ऐसी अभिनेत्री हैं, जो 600 रुपए की साड़ी के साथ लाखों का बैग लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी थीं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100