नई दिल्ली। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराने के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 27 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भारत की आखिरी जीत नवंबर 1996 में आई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। 22 सितंबर (शुक्रवार) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.4 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और कप्तान केएल राहुल की अहम भूमिका रही। ओपनर बल्लेबाज गिल ने सबसे ज्यादा 74 (63 गेंद) रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल रहे। वहीं दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। ऋतुराज के बल्ले से 10 चौके निकले। केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। यही नहीं, राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। ऋतुराज-गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। वहीं राहुल और सूर्यकुमार के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई।