Tuesday, February 4, 2025
HomeUncategorizedKareena Kapoor: जब साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी ने की करीना कपूर...

Kareena Kapoor: जब साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी ने की करीना कपूर की ‘नकल’ – when samantha akkineni was spotted wearing almost same silk saree as that of kareena kapoor

Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो साउथ की फिल्मों की हिन्दी रीमेक हैं। वहीं कई स्टार्स हैं जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बीटाउन मूवीज में भी दिखाई देते हैं। यही वजह है कि ऑडियंस भी दोनों ही सिनेमा के सितारों को काफी पसंद करती है और सोशल मीडिया पर ढेरों लाइक्स व तारीफों से भरे कॉमेंट्स करती है। ऐसा ही तब हुआ था जब साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी बॉलिवुड की सुपरस्टार करीना कपूर के फैशन को फॉलो करती नजर आई थीं।

दरअसल, करीना कपूर ने कुछ समय पहले ऑर्गैंजा सिल्क की एक बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। इस साड़ी का कलर लाइट ब्लू था और उस पर बर्ड्स, क्लाउड और प्लांट्स का बेहद लाइट प्रिंट देखने को मिला था। इसके साथ करीना ने वन शोल्डर ब्लाउज पहना था, जो स्टाइल स्टेटमेंट को और बढ़ाता दिखा। हालांकि, असली अट्रैक्शन तो साड़ी के पल्ले के फ्रंट पर लिखा ‘बेबो’ था, जो करीना का निक नेम भी है।

करीना कपूर की इस साड़ी को पहने तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, फैन्स उन पर फिदा हो गए। लोगों ने साड़ी के साथ करीना के सिंपल हेयरस्टाइल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और नो-मेकअप लुक के परफेक्ट कॉम्बिनेशन की भी तारीफ की। उन्होंने इस लुक को स्टाइल और इनोसेंस का मिक्स बताया।

सामंथा भी दिखीं ऐसी ही साड़ी में

लोग इस लुक को भूल पाते कि इसी दौरान सामंथा अक्किनेनी भी बिल्कुल ऐसी ही साड़ी और स्टाइल में नजर आईं। सामंथा ने अपने लिए बेबी पिंक कलर की ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी चुनी थी। इसे उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ मैच किया था। सामंथा ने जूलरी में सिर्फ गोल्डन स्टड्स चुने थे। करीना की साड़ी के फ्रंट पर जहां उनका निक नेम था, तो वहीं सामंथा ने अपनी साड़ी पर ‘जानू’ लिखवाया था, जो उनके फिल्म के किरदार से जुड़ा नाम था। यानी इस ऐक्ट्रेस ने साड़ी को ही प्रमोशन का सहारा बना लिया था।

सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिन्दी फिल्म की ऑडियंस ने भी सामंथा के लुक को काफी पसंद किया और उन्हें भी सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिली थीं।

NBT

तो आपको किसका लुक लगा ज्यादा बेहतर?

वैसे कुछ लोगों ने दोनों की तस्वीरों को एक ही फ्रेम में लेते हुए इनकी तुलना भी की थी, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि दोनों ही अदाकाराएं सिल्क साड़ी लुक में सुंदर नजर आई थीं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k