1/6
90 के दशक में करिश्मा कपूर के फैशन ने लगाई आग
बॉलीवुड में 90 के दशक में फैशन के मामले में अगर कोई एक अभिनेत्री सबसे आगे थी तो वह निसंदेह करिश्मा कपूर थीं, जिनके द्वारा पहने गए कपड़े हर लड़की की प्रेरणा बन गए थे। करिश्मा हमेशा से ही एक फैशन फोर्स रही हैं! ‘फिल्म दिल तो पागल है’ में उन्होंने एक से बढ़कर एक बोल्ड ड्रेसेस को पहना, जिसने बी-टाउन में आधुनिक ड्रेसिंग की परिभाषा ही बदल दी। अचानक फिटेड क्रॉप टॉप्स, साइकलिंग शॉर्ट्स और जैकेट्स को देखकर महिलाओं का रुझान वेस्टर्न पहनावे की तरफ बढ़ा और करिश्मा का स्टाइल फैशन वर्ल्ड में धूम मचाने लगा। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनकी फिल्मों के वो आइकॉनिक लुक्स, जिसने फैशन इंडिस्ट्री को काफी प्रभावित किया।
2/6
क्रॉप टॉप विद स्कर्ट
जिस जमाने में लोग को-ओर्ड सेट के बारे में जानते तक नहीं थे, करिश्मा ने उस समय क्रॉप टॉप विद स्कर्ट को-ओर्ड सेट को पहनकर फैशन वर्ल्ड में सनसनी मचा दी थी। मिनिमल मेकअप के साथ कैट आई चश्मा और हाई थाई बूट्स में उनका यह लुक एकदम परफेक्ट है।
3/6
डेनिम जैकेट
फ्रंट-नॉटेड शर्ट के ऊपर पहनी गई डेनिम जैकेट में करिश्मा हर बार की तरह काफी कमाल की लग रही हैं। करिश्मा का यह फैशन आज भी मार्किट में धूम मचा रहा है। डेनिम जैकेट्स को लेकर फैशन क्वींस में जबरदस्त बज्ज बना हुआ है।
4/6
बॉयफ्रेंड शर्ट
चेक्ड ओवरसाइज़्ड शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक टॉप के बेसिक कॉम्बिनेशन के साथ करिश्मा कपूर ने फैशन स्टेटमेंट को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि करिश्मा के इस लुक ने 90 के दशक में काफी धमाल मचाया था।
5/6
डेनिम स्कर्ट
डेनिम स्कर्ट अब चलन में है, लेकिन करिश्मा ने कुछ सालों पहले ही इसे पहनकर फैशन ट्रेंड का हिस्सा बना दिया। डेनिम लॉन्ग स्लिट स्कर्ट के साथ वाइट टी-शर्ट और डेनिम टोपी में करिश्मा हर बार की तरह काफी प्यारी लग रही हैं।
6/6
वाइट स्नीकर्स
कलर्ड फंकी टी-शर्ट के साथ पहने हुए करिश्मा कपूर के व्हाइट स्नीकर्स वाले ट्रेंड को लड़कियां आज के समय में फॉलो कर रही हैं। नोटेड कलर्ड हेयर रिबन के साथ पिंक लिप्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
Source link