- गुना में बोले कार्तिकेय सिंह चौहान- हमारे पास अनुभव के साथ सिंधिया जैसा युवा नेतृत्व भी
- मुख्यमंत्री के पुत्र ने चुनाव लडऩे से किया इंकार
- बोले, जरूरी नहीं है कि काम करने का उद्देश्य टिकट प्राप्त करना होगा
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह बुधवार को गुना जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कार्तिकेय गुना और बमौरी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। मध्य प्रदेश में युवा नेतृत्व को तरजीह दिए जाने के सवाल पर कार्तिकेय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है। उन्होंने भाजपा को अनुभवी और युवा नेतृत्व से सम्पन्न बताया है। मुख्यमंत्री के पुत्र ने चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाओं का खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं, उनका उद्देश्य टिकट प्राप्त करना नहीं है। इससे पहले कार्तिकेय चौहान गुना विधायक गोपीलाल जाटव के निवास पर पहुंचे और उनके पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। इससे पहले कार्तिकेय राघौगढ़ में भाजपा नेता राधेश्याम धाकड़ के निवास भी गए।
कार्तिकेय ने गाया गाना- राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला
अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करने के बाद कार्तिकेय चौहान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान कार्तिकेय ने अपने पिता की तर्ज पर मंच से भी गाया। आपको बता दें कि बमौरी विधानसभा के विशनबाड़ा गांव में खाटू श्यामजी की भजन संध्या आयोजित हुई थी, जहां कार्तिकेय ने उनकी मां साधना सिंह द्वारा सिखाए गए भजन राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला… गाया।