Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedkasautii zindagi kay fashion: lifestyle kasautii zindagi kay stars stylish looks

kasautii zindagi kay fashion: lifestyle kasautii zindagi kay stars stylish looks

1/6

इतने फैशनेबल हैं ‘कसौटी जिंदगी की’ के ये स्टार्स

इतने फैशनेबल हैं ‘कसौटी जिंदगी की’ के ये स्टार्स

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ का जब से रीमेक क्या आया, स्टार्स की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन के चर्चे भी आम हो गए। बात हो प्रेरणा की नजाकत की या फिर कमोलिका के हाई-फाई फैशन की, इस सीरियल के हर स्टार का लुक देखने लायक है। इस सीरियल की स्टाइलिंग का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि फेमस स्टार्स के लुक की डॉल को मार्किट तक में उतरा गया। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं अनुराग से लेकर मिस्टर बजाज और प्रेरणा से लेकर कमोलिका तक के स्टाइलिश लुक्स…

2/6

एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस

‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में सुर्खियां बटोरने वाली एरिका फर्नांडिस ने सीरियल में एक से बढ़कर एक सूट-साड़ियों को पहना है, जिसमें उनकी येलो एंड वाइट पफी साड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।

3/6

पार्थ समथान

पार्थ समथान

सीरियल में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समथान ज्यादातर कैजुअल ऑउटफिट्स यानी पैंट-शर्ट में ही नजर आए हैं। लेकिन जब-जब मिस्टर बासु कुर्ते-पायजामा में दिखाई दिए, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।

4/6

हिना खान

हिना खान

‘कसौटी जिंदगी की’ में उस समय एक दिलचस्प मोड़ आ गया था जब सब हिना खान को कमोलिका के अवतार में पर्दे पर उतरा गया था। हिना खान इस दौरान भले ही एक नेगेटिव किरदार में हों, लेकिन उनकी ड्रेसिंग स्टाइल को हर किसी से पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं।

5/6

करण पटेल

करण पटेल

सीरियल में मिस्टर बजाज का किरदार अब करण सिंह ग्रोवर की जगह करण पटेल निभाने वाले हैं। मिस्टर बजाज की स्टाइलिंग का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि सीरियल में एंट्री लेने से पहले लोग इनके बारे में सब कुछ जानना चाहते थे।

6/6

पूजा बनर्जी

पूजा बनर्जी

मिस्टर अनुराग बासु की बहन का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी इस सीरियल में एकदम बंगाली बाला की तरह नजर आ रही हैं। बड़ी-बड़ी बिंदी से लेकर हेवी जूड़ा और उस पर मैचिंग ज्वेलरी उनके लुक में चार चांद लग रही है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100