**मुख्यमंत्री ने 160 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर सौगात दी**सटई में कॉलेज खोलने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा* *केन बेतवा लिंक परियोजना भूमि पूजन कार्यक्रम में आने का मुख्यमंत्री ने आमजन को दिया निमंत्रण**मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया*——
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में छतरपुर जिले के सटई में आयोजित केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत किसान सम्मेलन और जनकल्याण पर्व का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विशिष्ट रूप से खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा उपस्थित रहे।
साथ ही वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, विधायक छतरपुर ललिता यादव, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष, विद्या अग्निहोत्री, उ.प्र. के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, चंद्रभान सिंह गौतम, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन और कन्या पूजन के साथ हुआ।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले में प्रारम्भिक बाल्य अवस्था शिक्षा को बढ़ावा देने और आँगनवाडी केंद्रों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदर्शनी के रूप में बनाई गई मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया एवं बच्चों को बिस्किट वितरित किए। इसी बीच कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा बताया गया कि जिले में संचालित 500 आँगनबाडी केंद्रों में क्लैप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा। जिसके पाठ्यक्रम एवं विषय का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अवलोकन किया गया।
तदोपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जिसमें हैण्डलूम टैराकोटा उत्पाद प्रदर्शनी, कृषि विभाग के उन्नत कृषि उत्पाद एवं उपकरण आदि शामिल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 160 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को प्रणाम करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य के कई हिस्सों को गुलाम बनाया गया लेकिन बुन्देलखण्ड के लोगों ने कभी हाथ नहीं जोड़े उनकी वीरता के किस्से आल्हा उदल के गायन में भी मशहूर है। उन्होंने सौ दंडी एक बुंदेलखंडी का नारा देते हुए सभा में उपस्थित सभी को बुन्देलखण्ड के गौरवशाली अतीत का स्मरण करवाया। उन्होंने कहा कि जटाशंकर बुन्देलखण्ड का केदारनाथ है। और आज इस कार्यक्रम में 160 करोड़ रुपए की लागत से बहुत सारे नए-आयामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा बानसुजारा, तरपेड़ एवं छापर लघु सिंचाई परियोजना से 81 हजार 500 हैक्टेयर की सिंचाई का रकबा हमारा पानी पीकर के परमात्मा की दया से किसानों की मेहनत का साक्षी बन रहा है। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी का जोरदार अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके जैसा राजनेता होना असंभव है वे विपक्ष के नेता के रूप में भी लोकतंत्र को सशक्त करते रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी बोलकर सभी को गौरवान्वित किया था। यह उन्हीं का स्वप्न था कि दो नदियों को जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिन्ता कर सभी को साथ लेकर चलने एवं दुश्मनों के घर में घुसकर हिसाब बराबर करने की क्षमता दिखाई है। इस मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 25 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का सभी को आमंत्रण दिया।सांसद खजुराहो श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सपने को पूरा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी 100 वीं जयंती पर केन बेतवा लिंक परियोजना के रूप में श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं। इस परियोजना से बुंदेलखंड में पानी की समस्या दूर होगी और बुन्देलखण्ड की गरीबी और सूखे की समस्या का केन बेतवा परियोजना एक अच्छा समाधान होगा। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री अहिरवार एवं विधायक राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में दी गई सौगातों एवं केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ यादव और प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा जनकल्याण अभियान अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।