कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ का नया सीजन बिग बॉस के खत्म होते ही शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी का ये एक्शन और स्टंट से लबरेज शो जनवरी से बिग बॉस की जगह लेने वाला है. शो का पिछले सीजन काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. पिछली बार शो जहां स्पेन में शूट हुआ था तो इस बार शो को अर्जेंटीना में शूट किया गया है. शो में विकास गुप्ता, श्रीसंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जैस्मिन भसीन, अविका गौर, जैन इमाम, शमिता शेट्टी, एली गोनी, रिद्धिमा पंडित जैसे सेलेब्स कमाल का स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं अब शो का पहला प्रोमो सामने आ गया है. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर जारी किये गए इस प्रोमो में पहली बार आप भारती सिंह को एक नए अवतार में देखेंगे. 30 सेकंड के इंट्रेस्टिंग इस प्रोमो में भारती सिंह खतरों के खिलाड़ी में होने जा रहे टास्क का मजाक उड़ाती दिखाई देती हैं तभी रोहित शेट्टी की एंट्री होती है जो भारती से कहते हैं हंस लो जितना हंसना है फिर तो सिर्फ रोना ही रोना है. पिछले सीजन का टैग लाइन जहां पेन इन स्पेन था तो वहीं इस बार के सीजन में जिगर पे ट्रिगर का टैग लाइन दिया गया है. आप भी देखिए शो का ये प्रोमो.
Jiske jigar pe hoga trigger, wohi banega #KhatronKeKhiladi ka winner! #ComingSoon #KKK9 @bharti_lalli #RohitShetty pic.twitter.com/HJRLHkSlxa
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2018