1/7
कियारा के पास है लहंगों का शानदार कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की चाहे स्टाइलिश इंस्टाग्राम तस्वीरें हों या फिर उनका एयरपोर्ट, वह घर से बाहर निकलने के पहले इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि यह उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का एक कारण उनके द्वारा पहना गया फैशन भी बने। खैर, कियारा इतनी स्टाइलिश हैं कि वह कभी भी अपने फैंस को फैशन गोल्स देना नहीं भूलतीं। अब चाहे उन्होंने इंडियन अवतार पहना हो या फिर वेस्टर्न। कियारा हर बार अपने लुक्स से दर्शकों को नए-नए फैशन ट्रेंड्स और कपड़ों के स्टाइल्स देती आई हैं। आज हम आपको उनके कुछ ऐसे ही लुक्स दिखा रहे हैं।
2/7
मेटैलिक लहंगा
मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए मेटैलिक लहंगे में कियारा आडवाणी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। सटल मेकअप के साथ खुले बाल नेकलाइन को कवर करता हुआ गोल्डन वाइट स्टोन चोकर और हाथ में लहंगे से मिलता-जुलता पोटली बैग उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
3/7
आइवरी लहंगा
मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए इस आइवरी लहंगे को कियारा आडवाणी ने अरजान जैन और अनिशा मल्होत्रा की शादी में पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने खुद को मिनिमल टच दिया था। इस बोट नेक डिज़ाइन लहंगे की बात करें तो इसमें हैंड एम्ब्रोडरी का काम किया गया है। वहीं, कियारा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मल्टीचैन नेकलेस और बालों को कर्ल किया हुआ था।
4/7
स्नोवाइट लहंगा
एक फोटोशूट के लिए पहना कियारा इस स्नोवाइट लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही। न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आईज और गले में डायमंड पन्ना चोकर उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं छोड़ रहा, वहीं बालों को उन्होंने जिस तरह से बांधा हुआ है वो उनके लुक को पूरी तरह से कम्पलीट कर रहा है।
5/7
रेड 3D एम्ब्रोडरी लहंगा
अमित अग्रवाल के डिज़ाइन किए हुए सिज़लिंग रेड 3D एम्ब्रोडरी लहंगे को पहनकर जब कियारा रैंप पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। इस रेड अवतार में कियारा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। V शेप ह्यूमन और प्लांट थीम को रखकर डिज़ाइन किए हुए इस लहंगे में वो था जो इसे सबसे अलग बना रहा था। सटल मेकअप के पफी हेयर्स और गले में पन्ना हार उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं छोड़ रहा था।
6/7
बोटनेक ब्लैक लहंगा
अनामिका खन्ना के कलेक्शन से #akok का पिंक पाइपिंग स्टाइल के साथ डिज़ाइन किए हुए ब्लैक बोटनेक लहंगे में कियारा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इस प्लेन ब्लैक लहंगे में वो सब कुछ था जो इसे अट्रैक्टिव लुक दे रहा था। कमर को कवर करते हुए येलो बेल्ट और फ्यूजन दुपट्टा इसे काफी अलग बना रहा था। वहीं लहंगे के साथ कियारा की स्टाइलिंग को भी मानना पड़ेगा। मिनिमल मेकअप के साथ सिल्वर डैंगलर्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
7/7
पेस्टल पिंक गोल्डन लहंगा
मनीष मल्होत्रा के पेस्टल पिंक गोल्डन लहंगे में कियारा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। V शेप लेयरिंग फ्लेयर्ड ब्लाउज वाला यह लहंगा उनके अभी तक के सभी लुक्स में सबसे हटकर था। मिनिमल मेकअप के साथ मिडिल पार्टेड हेयर्स और गले में डायमंड चोकर और पिंक लिप्स उनके इस लुक को पूरा कर रहे थे।
Source link