Friday, March 14, 2025
HomeThe WorldKim Jong Un warns China and south korea on Corona Virus

Kim Jong Un warns China and south korea on Corona Virus

प्योंगयांग: चीन (China) से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) दुनियाभर में तबाही मचा रहा है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी इसे लेकर घबराए गए हैं. किम ने धमकी दी है कि अगर कोरोना वायरस नॉर्थ कोरिया तक पहुंचा तो इसके परिणाम गंभीर होंगे. उन्होंने अपने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है. 

गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. लेकिन साउथ कोरिया और चीन में हालात गंभीर हैं. आपको बता दें कि ये दोनों नॉर्थ कोरिया के पड़ोसी देश हैं और दोनों ही देश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि किम ने सीधे-सीधे साउथ कोरिया और चीन को धमकी दी है. 

ये भी पढ़ें: Corona Virus आपके आसपास फटकेगा भी नहीं, बस इन 5 आसान बातों का रखें ध्यान

सबसे ज्यादा प्रभावित देश
ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस से 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 80,269 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं साउथ कोरिया में अब तक इस बीमारी से 34 लोगों की जानें जा चुकी हैं.  5328 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.  

ये भी पढ़ें: नोएडा: कोरोना वायरस पर राहत की खबर, 6 संदिग्धों के सैंपल निगेटिव मिले

अधिकारियों के साथ की बैठक
रिपोट्स के मुताबिक, वर्कर्स पार्टी (Workers’ Party of Korea) की बैठक में किम ने देश के सभी महामारी विरोधी मुख्यालयों से कोरोना वायरस पर बारीकी से नजर बनाए रखने को कहा है. उन ने कहा कि ऐसे सभी माध्यमों को सील कर दिया जाए जिनसे कोरोना वायरस के देश में फैलने की आशंका हो. 

नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर सील
किंम जोंग उन ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि अगर ये जानलेवा वायरस नॉर्थ कोरिया में फैलता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के डर से नॉर्थ कोरिया ने अपने सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं, पर्यटकों पर बैन लगा दिया है साथ ही हेल्थ वर्करों की जांच की जांच की जा रही है. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k