अनूप पासवान/कोरबा. कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. जंगल से लगे गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. अक्सर खबरें सामने आ रही है कि हाथी और मानव का सामना होने से जान-माल की हानि हो रही है. बीते कुछ दिनों पहले हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी.
एक बार फिर हाथियों के कारण बीती रात कोरबा वनमंडल के मदनपुर मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई. बाइक से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे बाइक सवारों का सामना हाथी से हो गया. अपनी जान बचाने के लिए दोनों गड्ढे में कूद गए. हाथियों की मौजूदगी के कारण युवक घंटों तक गड्ढे में छिपे रहे. इस दौरान हाथियों ने उनकी बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
घायल युवकों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गड्ढे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया . दोनों ही बाइक सवारों को हल्की चोटें आई है. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल की ओर न जाए. बावजूद इसके ग्रामीण नहीं मानते और अपनी जान दांव पर लगाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:58 IST
Source link