रक्षाबंधन के दिन जहां बॉलीवुड गलियारे में सेलेब्स का एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिला, वहीं इन स्टार्स में से दो बहनें ऐसी भी निकलीं जिन्होंने एक जैसे मैचिंग के कुर्ते पहन हर किसी का दिल जीत लिया।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बॉलीवुड गलियारे में रक्षाबंधन के त्योहार की खूब धूम देखने को मिलीं। जहां करीना कपूर खान से लेकर सोहा अली खान तक ने अपने-अपने भाइयों को राखी बांधकर इस त्योहार का आनंद उठाया वहीं बी-टाउन की दो बहनें ऐसी भी देखने को मिलीं जिन्होंने पहले तो एक-दूसरे को बांधी राखी और फिर एक जैसा मैचिंग का कुर्ता पहन हर किसी का दिल जीत लिया। जी हां, ये बहनें कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन और नूपुर सेनन हैं, जिन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार एक अलग योजना के साथ सेलिब्रेट किया।
जी हां, ये बहनें कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन और नूपुर सेनन हैं, जिन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार एक-दूसरे को राखी बांधकर सेलिब्रेट किया। दोनों बहनों की खूबसूरत तस्वीरों को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रक्षाबंधन के त्योहार ने सेलेब्स की लॉकडाउन लाइफ को थोड़ा खुश कर दिया। ऐसा इसलिए शेयर की गई तस्वीरों कृति सेनन और नूपुर सेनन एक-दूसरे को राखी ही नहीं बल्कि एक जैसे मैचिंग ऑउटफिट पहनकर भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। काजोल और न्यासा देवगन ने पहने एक जैसे कपड़े, तस्वीरें देख फैंस बोले- मां के नक्शेकदम पर चलती बेटी
दरअसल, एक-दूसरे को राखी बांधने के साथ-साथ दोनों बहनों ने एक जैसे कपड़े पहनने का भी विकल्प चुना, जिसके लिए सेनन सिस्टर्स ने डिज़ाइनर सुकृती और आकृति की डिज़ाइन की हुई फ्लोरल क्रोकेट वर्क वाले कंट्रास्ट सूट को पहना था।
इस दौरान जहां कृति आइवरी रंग के सूट के साथ पीच दुपट्टे में नजर आईं तो वहीं नूपुर सेनन हरे रंग के ऑउटफिट में दिखाई दीं। दोनों बहनों के कुर्ते सेट की बात करें तो इस पर हरी पत्तियों की कढ़ाई को उकेरा गया था, जिसके बॉर्डर और स्लीव्स को क्रोकेट वर्क के साथ डिज़ाइन किया गया था। करीना कपूर ने शेयर की ‘होने वाली भाभियों’ संग स्टाइलिश तस्वीर, एक ही फ्रेम में दिखीं बी-टाउन की हसीनाएं
कृति ने जहां अपने इस सूट को पेस्टल गुलाबी रंग के दुपट्टे के साथ साइड में स्टाइल किया था जबकि नूपुर ने उसी तरह एक हरे रंग के दुपट्टे की ड्रेपिंग की। दोनों ही बहनें इस ऑउटफिट में कमाल की लग रही थीं। दोनों के मेकअप की बात करें तो इस दौरान सेनन सिस्टर्स मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों में दिखाई दीं। जहां कृति ने गुलाबी रंग की लिपस्टिक के साथ बालों को ब्लो ड्राय लुक में स्टाइल किया तो वहीं नूपुर सॉफ्ट न्यूड लिस्प के साथ सॉफ्ट स्टेटनिंग के साथ ड्रेसअप हुईं।
दोनों के स्टाइल का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर दोनों के फैंस भी अपनी प्रतिकिया देने से बाज नहीं आए।
खैर, जो भी हों हमें दोनों बहनों का यह अंदाज बेहद पसंद आया कि उन्होंने राखी मनाते हुए रंग बिरंगे दुपट्टे के साथ मैचिंग ब्रीजी अटायर को पहनने का मन बनाया। वैसे आपको सेनन सिस्टर्स का यह अंदाज कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रेकमेंडेड खबरें
- Ram Mandir News: भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट-..
- Weight Loss Tips: सुबह उठते ही खाएं ये 4 चीजें, झट से बढ़ेगा..
- आज लॉन्च होगी Samsung Galaxy S20 सीरीज, Fold 2 से भी उठेगा प..
- MBBS: बिना परीक्षा प्रमोशन नहीं, MCI ने जारी की एडवाइजरी
- हॉस्टल, सेंटर्स के लिए जेएनयू को 455 करोड़ की मिली मंजूरी
- Food May Prevent From Covid-19: रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़..
- अंडकोष का साइज छोटा हो गया है, क्या मैं पिता बन पाऊंगा?
- Covid-19 Increased Psychiatric Disorder: बढ़ रहे हैं मानसिक ..
- UPSC Result: महिलाओं में प्रतिभा वर्मा ने किया टॉप, ऑल इंडिय..
- Toyota Urban Cruiser SUV जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने दिखाई झलक..
- बेरूत विस्फोट में 70 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल
- ENG vs IRE: पॉल स्टर्लिंग का धमाल, आखिरी मैच जीतकर आयरलैंड न..
- Ram Mandir Bhumi Pujan Live: हनुमानगढ़ी पहुंचे रामदेव, बोले-..
- अयोध्या भूमि पूजनः विनय कटियार बोले, आडवानी और जोशी को बुलान..
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का..
Source link