लॉकडाउन के अजब-गजब मामले
सीमेंट मिक्सर के बाद अब प्याज के ट्रक में मिले मजदूर
भोपाल। दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर राज्यों की अलग-अलग नीति का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मध्यप्रदेश के गुना जिले में बाहर से लाए गए मजदूरों को क्वारेन्टीन करने के लिए स्कूल में जगह कम पड़ी तो शौचालय में उन्हें रखा गया है। मामला गुना जिले की ग्राम पंचायत टोडर का है, जहां मजदूर परिवार को क्वारेन्टीन करने के लिए नही मिली स्कूल में जगह तो शौचालय में क्वारेन्टीन कर दिया गया। पति-पत्नी शौचालय में खाना खाने को मजबूर हैं। इनकी फोटो वायरल होने से प्रशासन सकते में है।
ग्वालियर में प्याज के बोरों के बीच मिले 22 मुसाफिर
ग्वालियर में इंदौर से उत्तरप्रदेश जा रहे एक ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे 22 यात्री मिले हैं। इन मुसाफिरों को प्याज के बोरों के बीच बिठाया गया था। कम्पू पुलिस द्वारा जांच में पकड़े गए इस ट्रक में छतरपुर, इटावा और मैनपुरी के निवासी 22 लोग मिले हैं। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया और मुसाफ़िरों को उतारकर स्क्रीनिंग कराई। अब उन्हें घर तक भेजने का इंतजाम प्रशासन कर रहा है।
इंदौर में सीमेंट मिक्सर में मिले थे 18 मजदूर
इंदौर में कल पकड़े गए एक सीमेंट मिक्सर में 18 मजदूर निकले। महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे इस मिक्सर के भीतर वे कठिन परिस्थितियों में बैठ कर सफर कर रहे थे।
सीमेंट मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से लखनउ जाने की कोशिश करने वाले अठारह लोग इंदौर में पकड़ाये. किस कदर मजबूरी है @ABPNews @OfficeofSSC @1ALOKJOSHI @vikasbhaABP @milindkhandekar @Kumkum26 pic.twitter.com/wZ2QOfXZ6P
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 2, 2020