Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking News17 दिन मजदूरों के घर मनी दीवाली, कल ही टनल से बाहर...

17 दिन मजदूरों के घर मनी दीवाली, कल ही टनल से बाहर आए हैं श्रमिक

नई दिल्ली। उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के सुरंग से बड़ी खबर आ गई। सुरंग में फंसे मजदूर आखिरकार 17वें दिन बाहर आ ही गए। आज की दोपहर, उनके लिए जिन्दगी की नई रोशनी ले कर आई। सुरंग से बाहर आते ही मजदूरों को फौरन एंबुलेंस की जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।फिलहाल एक – एक कर के मजदूरों को बाहर निकाला जा गया है। समाचार लिखे जाने तक 10 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। पहले झारखंड निवासी विजय होरी को बाहर निकाला गया है। जिसके बाद दूसरे मजदूर गणपति होरी को भी सुरंग से बाहर निकाला गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए।इन पाइपों के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला गया और वो रेंगते हुए बाहर निकाले गए। जो मजदूर कमजोर हैं या किसी वजह से रेंगते हुए बाहर नहीं आ सके उनके लिए एक स्ट्रेचर बनाया गया था, जिसमें पहिए लगे हुए हैं। इन मजदूरों स्ट्रेचर पर लिटाकर रस्सी के जरिये बाहर खींचा गया। वहीं प्रशासन की ओर से मजदूरों के सुरंग से बाहर आने के बाद सारी तैयारियां की गईं थी, बुधवार से ही यहां पर 41 एंबुलेस और डॉक्टरों की टीम तैनात रही, सुरंग से बाहर निकलते ही इन मजदूरों के प्राथमिक परीक्षण के लिए सुरंग के बाहर बनाए गए अस्थायी अस्पताल में ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k