इंदौर। एमपीपीएससी के सामने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा सत्र 5 दिन का ही था, उसमें ध्यान आकृषण लगाया था, लेकिन सुनवाई का नंबर नहीं आया बोले अगले विधानसभा सत्र में रखेंगे भर्ती की मांगमांग नहीं माने जाने पर नहीं चलने देंगे सदन, स्थगन लाएंगेसरकार को इनकी मांगे मानना चाहिएमांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा, जल्द मांगे नहीं मानी तो हम भी धरने में शामिल होंगेछात्रों का मामला है, इसमें राजनीति नहीं करना चाहताअरविंद भदौरिया की तबियत बिगड़ने को लेकर बोले उनके उपचार के लिए डॉक्टर की व्यवस्था करेयदि कोई कैजुअल्टी हो गई तो सरकार उसकी जिम्मेदार होगीकलेक्टर से बात हुई है, वह धरना देने वाले छात्रों के लिए व्यवस्था करवाएंगे और इनके लिए सीएम से बात करेंगे