शिवपुरी शहर की हवाई पट्टी क्षेत्र में एक तेंदुआ एक भैंस को अपना निवाला बनाते हुए कैमरे में कैद हुआ है। शहरी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से लोगों के मन भय व्यापत है। हालाकिं शहर का एक हिस्सा माधव नेशनल पार्क से सटा हुआ है। इसके चलते जंगली जानवर का नेशनल पार्क से निकल आना भी बड़ी बात नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ पुरानी शिवपुरी के रहने बाले रशीद खान अपनी कार में सवार होकर करैरा से शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शहर में घुसते ही उन्हें हवाई पट्टी क्षेत्र के कमलेश्वर स्टोन पर एक तेंदुआ रात साढ़े 12 बजे शिकार की तलाश में घूमता हुआ दिखाई दिया था। इसके कुछ देर बाद तेंदुआ मरी हुई भैंस को खाता हुआ दिखाई दिया। तेंदुए के विचरण और अपनी भूंख को मिटाते हुए का वीडियो रशीद खान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद तेंदुआ झाड़ियों में भी काफी देर तक आराम फरमाता रहा। बता दें कि कार की रोशनी पड़ने के बावजूद तेंदुआ बिना भय के बैठा रहा।