कोरोना संक्रमण के खतरे से बच्चों को बचाने खर्च किए लाखों रुपये
बेटी और उसके दो बच्चों के साथ केयरटेकर को भेजा दिल्ली
भोपाल। पिछले सोमवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आया एक चार्टर्ड प्लेन चर्चा का विषय बना हुआ है। एक धनाड्य व्यक्ति ने अपने परिवार के 4 लोगों को दिल्ली भेजने 180 सीटर एयरबस A-320 हायर किया।
बताया जाता है कि भोपाल निवासी एक बड़े शराब कारोबारी ने अपनी बेटी और उसके दो छोटे बच्चों के साथ ही बच्चों की केयरटेकर (नैनी) को दिल्ली भेजने यह विमान किराए पर लिया था। 25 मई को सुबह करीब 9.30 बजे क्रू मेंबर्स के साथ दिल्ली से उड़ कर 10.30 बजे भोपाल आया विमान 11.30 बजे 4 यात्रियों की लेकर वापस दिल्ली चला गया। एयरपोर्ट प्रबंधन इसके बारे में मीडिया को ज्यादा जानकारी देने से बच रहा है।
आमतौर पर लोग चार्टर्ड फ्लाइट के तौर पर छोटे विमान चाहते हैं, जिनका किराया भी कम होता है। उड़ान के घण्टों के हिसाब से दिल्ली, मुंबई के लिए 5 से 6 लाख के बीच खर्च में ऐसे विमान मिल जाते हैं। जिनमें 6 से 8 लोगों के लिए सीटिंग व्यवस्था होती है। 180 सीटर विमान ज्यादा यात्रियों के लिए बुलाए जाते हैं।
बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के डर से कारोबारी ने इतना बड़ा विमान बुलाया था। इसका किराया ही 20 से 30 लाख तक माना जा रहा है। इन दिनों कोरोना के कारण एयर फ्यूल सस्ता है, अन्यथा किराया कई गुना ज्यादा हो सकता था।