Thursday, December 26, 2024
HomestatesUttar PradeshLIVE: कोरोना पर अमित शाह की हाई लेवल बैठक, केजरीवाल और एलजी...

LIVE: कोरोना पर अमित शाह की हाई लेवल बैठक, केजरीवाल और एलजी बैजल पहुंचे – Coronavirus covid 19 amit shah arvind kejriwal meeting anil baijal lieutenant governor delhi live updates

  • 11 बजे गृह मंत्री मुख्यमंत्री के साथ करेंगे बैठक
  • शाम पांच बजे मेयरों के साथ भी होनी है मीटिंग
  • दिल्ली में अब 38,958 हो चुके हैं कोरोना मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है. सुबह 11 बजे होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे.

गृह मंत्री की यह बैठक इस मायने में भी खास है, क्योंकि राजधानी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के पीछे केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच उचित तालमेल न होने की बातें सामने आती रही हैं. दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रशासन के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी होता रहा है.

LIVE UPDATES

11.00AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं

.

10.47AM: गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारी दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन पर हाई प्रोफाइल मीटिंग के लिए नॉर्थ ब्लॉक पहुंच चुके हैं. एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे. गृह सचिव अजय भल्ला भी पहुंच चुके हैं.

10.45AM: गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के लिए अरविंद केजरीवाल घर से निकल चुके हैं. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल नॉर्थ ब्लॉक पहुंच चुके हैं.

मेयरों के साथ भी करेंगे बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने शाम पांच बजे एक और बैठक बुलाई है. कोरोना हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की यह दूसरी बैठक होगी. इसमें दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी होंगे.

लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

गृह मंत्री ने यह बैठक ऐसे समय बुलाई है, जब दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले 2 हजार से ऊपर आने लगे हैं. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में 2134 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38,958 हो चुकी है. दिल्ली में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1271 लोग जान गंवा चुके हैं. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में अब तक 14945 मरीजों का इलाज किया जा चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां तक कि इस मामले में कोर्ट तक को दखल देना पड़ा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर और अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएं. कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

सुनवाई के समय दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि दिल्ली में 9,179 बेड अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए हैं. बाकी बेड अस्पताल में किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए खाली हैं.

सुप्रीम कोर्ट लगा चुका है फटकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शुक्रवार को दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगी थी. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट, अस्पतालों की स्थिति, शवों के साथ बर्ताव को लेकर अदालत ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. अदालत का कहना था कि दिल्ली में जिस तरह से शवों का रखरखाव हो रहा है, वो काफी दुखी करने वाला है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि दिल्ली में शवों के रख-रखाव की हालत भी काफी खराब है. परिवार के लोगों को मौत की जानकारी नहीं दी जा रही है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100