Coronavirus Cases in India Updates: कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5611 नए मरीज मिले हैं और 140 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 42298 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 39.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
कर्नाटक शिवमोग्गा के एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवेश द्वार पर कुछ स्थानीय लोगों ने तोड़-फोड़ किया. इन लोगों ने जिला प्रशासन से इस सेंटर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.