Monday, February 24, 2025
HomeBreaking Newsभोपाल में मरीजों की हुई लाइव सर्जरी, 200 किलो से घटकर 100...

भोपाल में मरीजों की हुई लाइव सर्जरी, 200 किलो से घटकर 100 किलो हो जायेगा वजन

भोपाल। भोपाल में 200 किलो वजनी महिला का वजन घटकर 100 किलो तक आ सकता है। भोपाल में ऐसा कीर्तिमान पहली बार रचा गया है। डॉक्टर ईशान कुमार चौरसिया ने बताया कि यह ऑपरेश अपने आप में अनूठा माना जा रहा है। भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी की गई और इसका लाइव प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे सभाग्रह की कांफ्रेंस में किया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभाग्रह में इन्टरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है जिसमें देश-विदेश से प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन शामिल हुए। कांफ्रेंस के पहले दिन कई लाइव सर्जरी की गई जिसमें मलेशिया से आए डॉ. शियान हैन-किम ने मरीज के बड़ी आंत में कैंसर का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किया। इसी प्रकार डॉ. अश्विन थांग ने मरीज के पित्त के थैली की लाइव सर्जरी की। मुम्बई से आईं डॉ. निधी खंण्डेवाल ने हर्निया का ऑपरेशन कर नए चिकित्सकों को इन तकनीकी से अवगत कराया। डॉ. सरफराज बेग ने दूरबीन पद्धति से वेंट्रल हर्निय की सर्जरी की। कांन्फ्रेंस में शनिवार को दिन भर लेप्रोस्कोपी तथा एन्डोस्कोपी सर्जरी की गई और कांफ्रेंस में मौजूद देश भर के चिकित्सकों को नई-नई तकनीकी की जानकारी दी गई। कान्फ्रेंस के आयोजक प्रो. रोहित पंडित एवं मुख्य संयोजक डॉ. ईशान्त कुमार चौरसिया ने बताया कि एसोसियेशन ऑफ गेस्ट्रो इन्टेसटाईनल सर्जन्स द्वारा आयोजित इस कान्फ्रेंस में लेप्रोस्कोपी तथा एन्डोस्कोपी सर्जरी में सर्जनों को फैलोशिप ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही विश्व भर से भोपाल पहुंचे विशेषज्ञ प्रदेश के चिकित्सकों को रोगों की पहचान, निदान और इलाज की नई तकनीकों के बारे में बता रहे हैं। कांफ्रेंस में डॉ. विशाल सोनी ने एक हार्निया के मरीज का रोबोटिक सर्जरी की। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन आयोजित कार्यशाला में थायराइड सर्जरी, इंग्वाइनल हर्निया, बवासीर, लेप्रोस्कोपिक वेंट्रल हर्निया, फिस्टुला इन एनो और हैमरहोयडेकटॉमी पर लाइव सर्जरी की गई. बवासीर की लाइव सर्जरी कर आसन व सरल तरीके बताए। लाइव सर्जरी के दौरान वहां मौजूद नए चिकित्कों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से कई सवाल किए। डॉ ईशान ने बताया कि कई बार ऐसे जटिल केस भी होते हैं जिसमें डॉक्टर को उसकी जानकारी सही से नहीं होती है वैसे में ऐसे सम्मेलन के माध्यम से काफी जानकारी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k