अहमदाबाद। अहमदाबाद में विश्व के सबसे बडे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। इस मैच को लेकर देश के क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और जाने-माने गणमान्य व्यक्ति इस मैच को देखने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मैच में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थित को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्टेडियम में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा त्वरित कार्यबल के दल तैनात किए गए हैं। इस बीच, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा है कि वे और उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी टीम इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोच राहुल द्रविड ने सभी खिलाडियों को स्वतंत्र रूप से खेलने को कहा है ताकि खिलाडियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विश्वास पैदा हो सके। मैच शुरू होने से पहले एयर शो का आयोजन होगा। भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमान स्टेडियम में अपने करतब का प्रदर्शन करेंगे। विदेशों से बडी संख्या में भारतीय नागरिक भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने क्रिकेट प्रशसकों की भीड को देखते हुए मुम्बई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस और मुम्बई सेंट्रल से अहमदाबाद के लिए तीन विशेष रेलगाडियां चलाई हैं।