पश्चिम बंगाल (West Bengal Panchayat Polls) में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इस बीच डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है. पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. इस दौरान अलग-अलग ज़िलों में जमकर हिंसा भी हुई थी. चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे. कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात भी की थी. सत्तारूढ़ टीएमसी का कहना है कि हिंसा के लिए विपक्ष ज़िम्मेदार है, क्योंकि तृणमूल चुनाव जीत रही है. वहीं बीजेपी ने इन मौतों के लिए टीएमसी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 1,424 सीट पर जीत दर्ज की है और 922 सीट पर उसकी बढ़त है, उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 1,073 सीट जीती हैं और 693 सीट पर आगे चल रही है.
ग्राम पंचायत स्तर पर तृणमूल ने अब तक 18,606 सीट पर जीत दर्ज की है और 8,160 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. विपक्षी भाजपा को 4,482 सीट मिली हैं और वह 2,419 सीट पर आगे चल रही है.
वाम मोर्चा ने 959 सीट जीती हैं जिनमें से अकेले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 910 सीट पर जीत दर्ज की है. माकपा इस समय 550 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 625 सीट पर जीत दर्ज की है तथा 276 अन्य पर आगे है.
तृणमूल कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2,781 सीट पर जीत दर्ज की है और 915 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं.
पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायतों में से 12,518 सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अन्य 3,620 पंचायतों में उसके उम्मीदवार आगे हैं.
बंगाल पंचायत ग्रामीण चुनावों में टीएमसी को बंपर बढ़त
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और इसमें तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम है. हालांकि, बीजेपी भी पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे बढ़ते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने 3,700 से अधिक ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल की और पश्चिम बंगाल में अन्य 3,167 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी भाजपा ने 673 सीटें हासिल कीं और राज्य भर में 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 782 अन्य पर बढ़त बना रखी है. वहीं, सीपीआई (एम) ने 241 सीटें जीती हैं और वर्तमान में 627 से अधिक ग्राम पंचायत (जीपी) सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 107 जीपी सीटें जीती हैं और 241 अन्य पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया.
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया। pic.twitter.com/fGlvLdqENu
– ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे भाजपा के काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर में मौजूद थे लेकिन जब उन्हें(तृणमूल) पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर भाजपा को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए. महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई. हमारी मांग है कि इस विधानसभा में फिर मतदान होने चाहिए.
#WATCH धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे भाजपा के काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर में मौजूद थे लेकिन जब उन्हें(तृणमूल) पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर भाजपा को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए। महिलाओं के… pic.twitter.com/GeTNdT850w
– ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में वोटों की गिनती के बीच सुरक्षाकर्मियों ने बैरकपुर के एक मतगणना केंद्र से भाजपा उम्मीदवार बरुण सुंदर को खींचकर बाहर निकाल दिया. भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि उनके नेताओं को मतगणना केंद्रों में जाने नहीं दिया जा रहा है.
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | A BJP candidate, Barun Sundar dragged out of a counting centre in Barrackpore by security personnel amid the counting of votes here. Details awaited. pic.twitter.com/8yiWu9loSg
– ANI (@ANI) July 11, 2023
भाजपा ने इस बीच चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव की गिनती हो रही है और अब पंचायत चुनाव में 45 लोगों की जान जा चुकी है.
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/pXjX5UpagU
– BJP (@BJP4India) July 11, 2023
बंगाल में दादागिरी की राजनीति- BJP
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहना है कि बीजेपी ने 6 हज़ार पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी. बंगाल में दादागिरी की राजनीति चल रही है. मतगणना केंद्रों में जाने से एजेंटों को रोका जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए जब काउंटिंग में भी ठीक ऐसा हुआ था.
डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है. राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
टीएमसी को बढ़त…
पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना जारी है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है.
चुनाव के दौरान हिंसा पर पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “…इस पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुईं और हमारे सीएम और ‘भाइपो’ जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि यह शांतिपूर्ण चुनाव होगा, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. गोलीबारी हुई थी और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बमबारी हुई, फर्जी मतदान हुआ. इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है…ऐसे इनपुट हैं कि कुछ मतगणना केंद्रों पर भाजपा के मतगणना एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है…मैं यहां बैठी हूं और मुझे जानकारी मिली है कि वे आज दोपहर तक यहां हमला कर देंगे…”
#WATCH | West Bengal BJP MLA & general secretary Agnimitra Paul says, “…people were murdered in this Panchayat election and our CM & ‘Bhaipo’ who made tall claims that this will be a peaceful election have not made any statement. There was firing & bombing in my constituency,… pic.twitter.com/CM2afy5xFy
– ANI (@ANI) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हावड़ा केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि वे कथित तौर पर मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Security personnel open lathi charge to disperse a large number of people who gathered outside a polling station in Howrah. They were reportedly attempting to enter the counting centre.
Counting of votes of Panchayat election is taking… pic.twitter.com/j8HRWcnGLC
– ANI (@ANI) July 11, 2023
इस बार विपक्षियों ने TMC को दी कड़ी टक्कर
इस बार विपक्ष ने 90 प्रतिशत से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीता था. उस समय तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीट पर जीत दर्ज की थी.
अच्छा रहा मतदान प्रतिशत…
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात
सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है. पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए.
आज शाम तक रुझान
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है. मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा. हमें उम्मीद हैं कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे.”
बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे.