तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जबरजस्त टक्कर,,, हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत दो लोग हुए घायल हालत गंभीर,,,,हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,,,, बाइक सवार मृतक कटघोरा वार्ड 3 निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे,कार चालक की रफ्तार इतनी तेज थी कि न्यायालय के बॉउंड्री वाल से टकरायान्यायालय की दीवार भी टूटी, कार के सामने के हिस्सा के उड़े परखच्चेकार चालक व बाइक चालक कटघोरा निवासी,,,,,,,कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा मुख्य मार्ग की है घटनासूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस पहुची मौके पर आगे कार्यवाही कि शुरू।दो अन्य की हालत गंभीर।