वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवीं और आखिरी चरण की घोषणाएं कर रही हैं. इसे लेकर जनता में जिज्ञासा है कि खेती, उद्योग, माइनिंग के बाद अब सामान्य जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैकेज से क्या मिलने वाला है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. ट्वीट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री आत्मनिर्भर भारत को लेकर सरकार का रोडमैप जनता को बताएंगी. वित्त मंत्री बुधवार से लगातार संवाददाता सम्मेलन कर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दे रही हैं.