कोलारस। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री भारत सरकार को कोलारस शहर के स्थानीय लोगों के द्वारा शहर में शराब की कीमत कम कराई जाने के संबंध में एक ज्ञापन दिया है ज्ञापन में लिखा है कि…..कोलारस शहर के निवासी है हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय थक जाते है इस कारण थकान दूर करने हेतु शराव का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराव में ही खर्च हो जाती है इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है तथो शराव की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते है और यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते है तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते है और रात्री में नींद भी नही आती है।अतः श्रीमंत महाराजा साहव से चरण स्पर्श कर हाथ जोडकर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराव की कीमते में कमी किये जाने बावत सम्बंधित विभाग को निर्देषित करने की कृपा करें।
कोलारस शहर में शराब की कीमत कम करने के संबंध में स्थानीय लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया ज्ञापन
