Monday, February 24, 2025
HomestatesChhattisgarhLockdown: प्रसव पीड़ा से परेशान महिला ने सरायपाली TI को किया फोन,...

Lockdown: प्रसव पीड़ा से परेशान महिला ने सरायपाली TI को किया फोन, पुलिस ने ऐसे की मदद, pregnant woman in labor pain calls Saraipali TI and police reached for help | mahasamund – News in Hindi

Lockdown: प्रसव पीड़ा से परेशान महिला ने सरायपाली TI को किया फोन, पुलिस ने ऐसे की मदद

पुलिस की टीम फौरन पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया.

लॉकडाउन (Lock down) के दौरान महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) अपने कर्तव्यों के साथ-साथ कई जनहित और मानवीय कार्यों में लोगों का साथ दे रही है.

महासमुंद.  लॉकडाउन (Lock down) के दौरान महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) अपने कर्तव्यों के साथ-साथ कई जनहित और मानवीय कार्यों में लोगों का साथ दे रही है. महासमुंद के सरायपाली पुलिस ने बुधवार को एक प्रसूता (Pregnant Woman) की मदद कर मददगार पुलिस की भूमिका निभाई है. पुलिस प्रसूता की उस समय भगवान बनकर मदद करने पहुंच गए जब महिला के पास ना ही कोई साधन था और ना ही कोई विकल्प. महिला प्रसव की पीड़ा से बिलख रही थी, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए परिवार के पास कोई साधन तक नहीं था.

108 की भी समय पर महिला को मदद नहीं मिली. ऐसे में पुलिस महिला के एक फोन में 10 मिनट के भीतर गांव पहुंची और उसे अपने साथ लेकर सरायपाली अस्पताल पहुंची. जहां उसने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं. पुलिस की इस कार्यशैली को देखते हुए महिला और उसके परिजन, पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. पूरा मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के नवागढ़ इलाके का है.

ऐसे की पुलिस ने महिला की मदद

सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सरायपाली से 20 किलोमीटर दूर सारंगढ़ बॉर्डर क्षेत्र के सुदूर ग्राम नवागढ़ में रहने वाली महिला माधवी चौहान पति मनोहर चौहान को प्रसव पीड़ा हो रही थी. माधवी ने पहले मोबाइल के जरिए 108 से मदद मांगी, लेकिन काफी समय तक 108 की टीम गांव नहीं पहुंची. बढ़ते प्रसव पीड़ा को देखते हुए माधवी ने करीब 11 बजे सरायपाली थाना में कॉल किया और बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से वह प्रसव पीड़ा में अस्पताल नहीं पहुंच पा रही है और ना ही 108 की मदद मिल रही है.
सूचना पर गस्त में निकली थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी अपनी टीम और डायल 112 के साथ परिस्थितियों को समझते हुए बिना देर किए 10 मिनट के भीतर सुदूर क्षेत्र नवागढ़ पहुंची और महिला को 112 की मदद से अपने साथ लेकर CHC सरायपाली अस्पताल में एडमिट कराया. जहां डॉक्टरों ने समय पर महिला का इलाज शुरू किया और 2 घंटे के भीतर महिला की डिलीवरी हो गई. महिला ने एक स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया जिसे देखकर परिजन और पुलिस काफी खुश हुए. महिला और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है. महिला के परिजनों पुलिस को भगवान का रूप बताते हुए आभार जताते नहीं थके.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 6:53 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k