सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, (File Photo)
Lockdown 3.0: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोटा (Kota) से जैसे बच्चों को लाया गया, आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मजदूरों को वापस लाएगी.
पीसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बाहर मजदूरों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र और इलाज कराने गए मरीज, तीर्थयात्री देश के अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. ये लोग आर्थिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी देश की सरकार से मांग करती है कि लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की घोषणा केंद्र सरकार ने की है और यह समस्या पूरे देश की समस्या है. इसलिए मजदूरों के साथ-साथ छात्र, मरीज और तीर्थ यात्रियों और बाहर फंसे अन्य लोगों की घर वापसी की पूरी व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की जाए.
सीएम भूपेश बघेल ने कही यह बात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी ट्वीट कर मजदूरों का खर्च उठाने की बात कही है. सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में कहा कि मजदूरों के लौटने का खर्च कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन करने की घोषणा माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है. यह घोषणा मानव-सेवा की कांग्रेसी विचारधारा और परंपरा को रेखांकित करती है. कोटा से जैसे हम बच्चों को लाए हैं, आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मजदूरों को वापस लाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य के परिवहन आयुक्त डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर एवं नोडल अधिकारी (रेलवे) श्याम सुंदर गुप्ता को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
मज़दूरों के लौटने का खर्च कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन करने की घोषणा माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने की है। यह घोषणा मानव-सेवा की कांग्रेसी विचारधारा और परंपरा को रेखांकित करती है।
कोटा से जैसे हम बच्चों को लाये हैं, आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मज़दूरों को वापस लाएंगे। https://t.co/fealmNLI2j
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2020
केंद्र पर निशाना
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि संकट की घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा अपनी जिम्मेदारी से मुंह चुराना उचित नहीं है. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के आचरण को पूरा देश देख रहा है और समझ भी रहा है. मजदूरों के साथ-साथ बाहर फंसे छात्र, तीर्थ यात्री और अन्य यात्री सभी भारत के नागरिक हैं और उनको केंद्र सरकार द्वारा घर वापसी से वंचित किया जाना उचित नहीं है.
(इनपुट- ममता लांजेवार, सुरेंद्र सिंह)
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में हाईटेक हुई रविशंकर यूनिवर्सिटी, इस पोर्टल से होगी पढ़ाई, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मंत्री कवासी लखमा बोले- 3 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, जल्दबाजी में नहीं होगा कोई फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 1:58 PM IST