Monday, December 23, 2024
HomeNationLockdown: UAE में फंसा कपल भारत में करना चाहते था मासूम बेटे...

Lockdown: UAE में फंसा कपल भारत में करना चाहते था मासूम बेटे का अंतिम संस्कार, असम के डॉक्टर ने ऐसे की मदद

UAE में फंसा कपल भारत में करना चाहते था मासूम बेटे का अंतिम संस्कार, असम के डॉक्टर ने ऐसे की मदद

असम के डॉक्टर ने दंपति के बेटे के शव को केरल लाने में की मदद

खास बातें

  • केरल में पूरे रीति-रिवाज से करना चाहते थे बच्चे का अंतिम संस्कार
  • ल्यूकेमिया की वजह से हुई थी मौत
  • डॉक्टर ने विदेश मंत्री जयशंकर से किया संपर्क

गुवाहटी:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच ऐसे बहुत से वाक्ये सामने आए, जिसमें प्रभावित लोगों को अनजान शख्स से मदद मिली हो. कुछ इसी तरह का मामला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले कृष्णदास और उनकी पत्नी दिव्या का भी है. ल्यूकेमिया की वजह से उनके चार साल बेटे वैष्णव कृष्ण दास की 8 मई को मौत हो गई थी. वह पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने बेटे का अंतिम सरकार करने के लिए केरल आना चाहते हैं लेकिन, काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. तब असम के एक डॉक्टर ने उनकी मदद की और उनके बेटे के शव को केरल लाने में मदद की.

कृष्णदास ने एनडीटीवी को बताया, “हम हैरान थे. हम नहीं पता था कि क्या हो रहा है. 15 दिन पहले ही बेटे की ब्लड कैंसर होने की जानकारी मिली और हमने उसे खो दिया. हम पूरे धार्मिक संस्कारों के साथ अपने बेटे का अंतिम संस्कार करना चाहते थे. हमने बेटे के शव को विशेष विमान से ले जाने की कोशिश की और भारतीय दूतावास भी हमारी मदद कर रही थे, लेकिन बहुत लोग थे जो वापस जाने की कतार में थे और विशेष विमानों की संख्या सीमित थी. हम उम्मीद खो चुके थे. हमारे बेटे का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखा था. उसी समय असम के डिब्रूगढ़ में रहने वाले एक अंजान शख्स से हमें मदद मिली.”

ehouk2gg

पेशे से डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर पापुकन गगोई ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये परिवार के बारे में जानकारी हुई. उन्होंने कहा, “मैंने यूएई में अपने दोस्तों से संपर्क किया. यूएई के एक शीर्ष अखबार में उनकी खबर छपी थी. मैंने अखबार के रिपोर्टर से संपर्क किया और पीड़ित के एक रिश्तेदार से मामले से जुड़ी सारी जानकारी ली.”

गगोई ने इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क किया और उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया. गगोई ने बताया, “विदेश मंत्री ने त्वरित कदम उठाया. मैंने उसने 13 तारीख को संपर्क किया था और अगले दिन ही उनकी ओर से मुझे बताया गया कि सारे इंतज़ाम कर दिए गए हैं.” उन्होंने कहा कि हमारे विदेश मंत्री द्वारा मेरे अनुरोध को गंभीरता से लेने और तुरंत कदम उठाने से यह संभव हो सका है.

वीडियो: केरल में विदेश से लौटे पांच भारतीय पाए गए कोरोना संक्रमित

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100