Friday, March 14, 2025
HomeNationLockdown Story: Pregnant woman Stuck in lockdown kept by taxi driver at...

Lockdown Story: Pregnant woman Stuck in lockdown kept by taxi driver at His house for 21 days – Lockdown में फंस गई गर्भवती महिला तो टैक्सी ड्राइवर ने 21 दिनों तक अपने घर पर रखा, कर्फ्यू पास बनवाकर घर छोड़कर आया

Lockdown में फंस गई गर्भवती महिला तो टैक्सी ड्राइवर ने 21 दिनों तक अपने घर पर रखा, कर्फ्यू पास बनवाकर घर छोड़कर आया

कर्फ्यू पास बनने के बाद संजय सुहाना को उनके घर जयपुर छोड़ आए

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, पहले फेज की 15 अप्रैल को खत्म हो गई लेकिन हालातों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के ऐलान करते ही लोग जहां थे वहीं फंस कर रह गए. किसी के पास छत नहीं है तो कोई बिना खाने के दिन गुजारने को मजबूर है. लेकिन इंसानियत के भरोसे हम सब कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इंसानियत की ऐसी ही कहानी गुरुग्राम में रहने वाले टैक्सी ड्राइवर संजय की है. टैक्सी ड्राइवर संजय ने 21 दिनों तक एक गर्भवती महिला को अपने घर पर रखा क्योंकि वह लॉकडाउन में फंस गई थी. लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ तो कर्फ्यू का पास बनवाकर वो महिला को उसके घर जयपुर छोड़कर आए.

जयपुर से 8 महीने की एक गर्भवती महिला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के लिए चली थी. वह गुरुग्राम पहुंचकर लॉकडाउन में फंस गई. महिला जिस टैक्सी में बैठी थी उसी टैक्सी के ड्राइवर संजय ने इंसानियत दिखाते हुए 21 दिन तक महिला और उसकी बेटी को अपने घर में रखा. संजय गुरुग्राम में एक छोटे से कमरे में रहते हैं,कमरे में न तो पंखा है और न ही सुख सुविधा का कोई सामान है. लॉकडाउन के ठीक पहले वो एक सवारी को छोड़कर जब जयपुर से वापस लौट रहे थे तभी उन्हें एक महिला अपनी बेटी के साथ मिली जिसे यूपी के मुजफ्फरनगर अपनी बड़ी बेटी को लेने जाना था. संजय बताते हैं कि एक बार तो वह डरें, उन्हें लगा कि महिला को देखकर उनसे सवाल पूछे जाएंगे लेकिन फिर उन्होंने परिस्थिति को समझते हुए इंसानियत दिखाई और महिला को अपने घर ले आए. संजय ने बताया कि 28 साल की महिला सुहाना सिंह और उसकी बेटी 21 दिनों तक मेरे घर पर रहे, उन्हें खाना खिलाया और अस्पताल भी ले कर गए और कर्फ्यू पास बनवाने की कोशिश भी करते रहे. 

संजय ने बताया कि कोई रास्ता नहीं था. मुझे लगा कि एक दिन की बात है, निवेदन करके एक साथ रह लेते हैं लेकिन अंदाजा नहीं था कि यह लॉकडाउन इतने लंबे दिनों तक चलेगा. वहीं सुहाना सिंह का कहना है कि ट्रैक्सी ड्राइवर ने मेरी बहुत मदद की. हम दोनों एक घर में भाई-बहन की तरह रहे.  जब पैसे खत्म हो गए तो टैक्सी ड्राइवर संजय ने इलाके के निगम पार्षद से मदद की गुहार लगाई, पूरी बात जानने के बाद पार्षद ने मदद का भरोसा दिलाया और टैक्सी ड्राइवर के साथ कर्फ्यू का पास बनवाया. कर्फ्यू पास बनने के बाद गुरुवार को संजय सुहाना को उनके घर जयपुर छोड़ आए. 

वेब
स्टोरीज़


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k