CM शिवराज का ऐलान, विस्तृत जानकारी कल मिलेगी
भोपाल। केंद्र सरकार ने भले ही अभी तक लॉकडाउन-5 के बारे में निर्णय न लिया हो, मध्यप्रदेश में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा। लेकिन स्कूल 13 जून से खोलने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्यान्ह भोजन की राशि हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से भेजी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की।
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब कुछ बंद नहीं रखा जा सकता इसलिए 13 जून के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में अंतिम निर्णय कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
बता दें कि लॉकडाउन-4 कल 31 मई को समाप्त हो रहा है। केंद्र सरकार आगे की स्थिति को लेकर अपनी तैयारी कर रही है। कुछ और छूट के साथ लॉकडाउन-5 के बारे में केंद्र आज-कल में निर्णय ले सकता है।