Tuesday, January 14, 2025
HomeBreaking Newsघर, प्रतिष्ठान में ताले, जीवन सनातन के हवाले सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा...

घर, प्रतिष्ठान में ताले, जीवन सनातन के हवाले सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा का छठवें दिन घुघसी में हुआ विश्राम

छतरपुर। सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा जहां से भी निकल रही है, लोग अपना घर-कारोबार छोड़कर सड़क पर उतर आते हैं। लोगों ने घरों में ताले जड़ दिए हैं और खुद को सनातन के हवाले कर दिया है। छठवें दिन की यात्रा मऊरानीपुर से शुरु हुई और करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय कर घुघसी में रुकी। इस यात्रा में पूज्य संतों की उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न दलों से जुड़े लोग शामिल होकर महाराजश्री का आशीर्वाद ले रहे हैं।

मंगलवार को गोरीलाल कुंज श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोरदास जी महाराज, सिंधी समाज के संत लाल साईं ग्राम बंगरा में यात्रा में शामिल हुए।जानकारी के मुताबिक छठवें दिन की यात्रा रोज की तरह ध्वजारोहण और हनुमान चालीसा के साथ शुरु हुई। मऊरानीपुर से शुरु हुई यह यात्रा घुघसी विराम पर पहुंची। रास्ते में महिलाएं कलश लेकर चंदन-रोली और आरती उतारकर महाराजश्री का स्वागत कर रहे हैं। लोगों में ऐसा जुनून है कि वे महाराजश्री की एक झलक पाने के लिए अपना घर और प्रतिष्ठान ताले के हवाले कर देते हैं। उत्तरप्रदेश के क्षेत्र में चल रही बागेश्वर महाराज की पैदल यात्रा में विशाल जनसमूह शामिल हो रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जात-पात जैसी सामाजिक बुराई से बाहर निकलें, हम सब की सिर्फ एक ही जाति है, और वह है हिन्दू।

दिव्यांग पत्नी को लेकर नंगे पैर चल रहा सनातनीदमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम तेजगढ़ निवासी डेरन प्रसाद बंसल ने बताया कि वह अपनी दिव्यांग पत्नी कुसुमबाई के साथ नंगे पैर इस यात्रा में चल रहा है। पत्नी को दो साल पहले लकवा लग गया था, बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से अब काफी सुधार है। जहां बोलने की भी स्थिति नहीं थी, वहां बोलने के साथ-साथ खाना-पीना भी करते बन जाता है। डेरन ने बताया कि महाराज श्री ने उन्हें रोकने का प्रयास किया कि स्ट्रेचर साईकिल से अपनी पत्नी को लेकर न जाए, यात्रा से लौट जाए लेकिन उसके हौसले के आगे महाराजश्री हार गए। महाराजश्री ने यह भी कहा कि बस में बैठकर यात्रा में शामिल हो लेकिन उसने जिद की कि वह अपनी पत्नी को साईकिल में बैठाकर धक्का देते हुए ले जाएगा। महाराजश्री के दर्शन और उनके संकल्प के लिए वह यात्रा में चल रहा है। बिछड़ों-पिछड़ों के साथ सड़क पर किए भोजनमहाराजश्री के इस कार्य को देखकर लोग बेहद गौरवान्वित हो रहे हैं, क्योंकि महाराजश्री सड़क पर ही बैठकर बिछड़ों-पिछड़ों के साथ मिल-बांटकर भोजन कर रहे हैं। रानीपुर के रामकुमार अहिरवार ने जब महाराजश्री के साथ भोजन किया तो उसके आंसू छलकने लगे। उसने कहा कि वह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि महाराजश्री उसके ऐसा स्नेह देंगे। रानीपुर के ही चतुर्भुज कुशवाहा के साथ भी महाराजश्री ने भोजन किया।

बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों को घर में रामायण, गीता, शास्त्र की शिक्षा देने का आवाहन किया। तन की सुध भूलकर, दर्शन को पहुंचा आकाशबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा जब मऊरानीपुर ओर बंगरा के मध्य में थी तभी, एक युवक अपने शरीर की परवाह किए बिना घुसकर महाराजश्री के पास पहुंच गया। आकाश श्रीवास नाम के युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया लेकिन उसकी शर्ट तार-तार हो गई। जब महाराजश्री ने उसे देखा तो बड़े स्नेह से उसे बुलाया और गरम लोई देकर उसे सम्मानित किया। आकाश की जिद थी कि वह चाहे जैसे पहुंचे, महाराजश्री के चरणों तक पहुंचना है। बालाजी ने उसकी इस इच्छाशक्ति को पूरा कर दिया।अक्षरा सिंह, श्याम रंगीला की प्रस्तुतियों ने बिखेरे संस्कृति के रंगजानमानी भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह एवं मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला सहित अन्य साथियों ने पैदल यात्रा में शामिल हुए हजारों लोगों के साथ स्थानीय लोगों को भी मनमोहक गीत सुनाए। लोग देर रात तक भजन संध्या और मिमिक्री का आनंद लेते रहे। महाराजश्री ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हम सबका लक्ष्य भेद-भाव मिटाना है, यदि आज सभी लोग खड़े नहीं हुए तो कल कोई जगाने वाले नहीं आएगा।

इसके अलावा मंगलवार को यात्रा के दौरान भारत के प्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट विजय ईश्वर लाल पवार उर्फ वीआईपी ने भी महाराजी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यात्रा में चल रहे पदयात्रियों और उपस्थित जनसमूह को अपने अनूठे अंदाज में हिन्दू एकता का संदेश देकर मनोरंजन भी किया। उत्तरप्रदेश पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्तउत्तरप्रदेश की सीमा में महाराजश्री की पैदल यात्रा पहुंचते ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले ली थी। सैकड़ों पुलिसकर्मी न केवल यात्रा मार्ग की निगरानी कर रहे हैं बल्कि महाराजश्री के काफिले पर भी सुरक्षा बनाए हुए हैं। डिप्टी एसपी लक्ष्मीकांत गौतम के मार्गदर्शन में कई निरीक्षक और उपिनिरीक्षक महाराजश्री के घेरे की जिम्मेदारी संभाले हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ चलने से यात्रा शांतिपूर्वक आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100