Thursday, January 9, 2025
HomeEntertainmentLove Aaj Kal Trailer: कार्तिक-सारा की फिल्म को मिल रहा मिक्स रिएक्शन,...

Love Aaj Kal Trailer: कार्तिक-सारा की फिल्म को मिल रहा मिक्स रिएक्शन, लोग हुए कंफ्यूज – Love aaj kal trailer sara ali khan kartik aaryan twitter reaction fans confused tmov

जब से सारा अली खान ने करण जौहर के शो पर कार्तिक आर्यन को  डेट करने की इच्छा जताई है तभी से लोगों को इस जोड़ी को साथ में देखने का इंतजार था. फैंस की मुराद को पूरा करने के लिए आगे आए डायरेक्टर इम्तियाज अली, जिन्होंने अपनी फिल्म लव आज कल का दूसरा पार्ट बनाने ऐलान किया और सारा-कार्तिक की जोड़ी को इस फिल्म में कास्ट किया.

अब इम्तियाज की नई फिल्म लव आज कल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में सबके फेवरेट Sartik यानी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हैं. लेकिन लगता है कि लोगों को अब इनका साथ काम करना खास पसंद नहीं आ रहा है. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, फिल्म लव आज कल में रोमांस करते नजर आएंगे.

ये कहानी वीर और जोई की है, जो अपने करियर के साथ अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों का रोमांस और मुश्किलें  देखने लायक हैं, लेकिन इस ट्रेलर की सबसे बड़ी दिक्कत है पुरानी लव आज कल और इस नई फिल्म का बिल्कुल हूबहू एक जैसा होना.

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर लव आज कल, साल 2009 में आई थी. इस फिल्म में लोगों ने दो अलग-अलग समय की प्रेम कहानियों को देखा था. अब लगता है कि इम्तियाज अली नई स्टारकास्ट के साथ जनता को वही कहानी परोसने जा रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के गाने में पहले वाली फिल्म से ही लिए गए हैं.

ऐसे सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेलर को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ पुरानी कहानी को नए किरदारों संग देखने के लिए उत्सुक हैं वहीं बाकियों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. इतना ही नहीं सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे दोनों एक्टर्स को एक्टिंग आती भी है या नहीं.

पढ़िए लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या कहा:

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100