Monday, February 24, 2025
HomeBreaking Newsनेशनल कुश्ती में खंडवा की माधुरी जगदीश पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।

नेशनल कुश्ती में खंडवा की माधुरी जगदीश पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।

24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित फेडरेशन कप 2024 अंतर्गत सीनियर बालक एवं बालिका सीनियर नेशनल प्रतियोगिता हुई।,जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व खंडवा जिले की महिला पहलवान 50 kg में माधुरी पटेल ने चंडीगढ़ की गुंजन को हराकर स्वर्ण पदक जीता । एवं 76 kg में प्रांजल सोनकर ने यूपी की सोनिया को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया ।इस तरह खंडवा जिले की महिला पहलवानों ने एक गोल्ड व एक ब्रांच मेडल जीतकर खंडवा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया । गौरतलब है की दोनों विजेता बालिका के पिता ही उनके कोच और प्रशिक्षक है । माधुरी के पिता जगदीश पटेल छोटे से गांव बोरगांव खुर्द में युवाओं के साथ ही लगभग 10 बालिकाएं कुश्ती का प्रशिक्षण देेकर लगातार कुश्ती में आगे बढ़ा रह हैं, माधुरी पटेल वाराणसी में स्वर्ण पदक जीत कर वही से मुंबई पहुंची और वहां सेंटर पर जाकर एशियाई कुश्ती की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, प्रांजल सोनकर के पिता ऋषि सोनकर रेलवे विभाग में टी,सी के पद पर कार्यरत हैं दोनों पहलवान बेटियों के साथ ही इनडोर स्टेडियम में कई बालक बालिकाओं को कुश्ती कला का प्रशिक्षण भी देते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k