Saturday, March 15, 2025
HomeNationMadhya Pradesh: An incident of a road-rage ended in unfortunate death of...

Madhya Pradesh: An incident of a road-rage ended in unfortunate death of an architect working for Indore smart city project – MP: स्कूटर-कार की टक्कर में रोड पर ही झगड़ने लगे दो लोग, 2 मिनट के अंदर कार सवार की मौत!

MP: स्कूटर-कार की टक्कर में रोड पर ही झगड़ने लगे दो लोग, 2 मिनट के अंदर कार सवार की मौत!

ये घटना इंदौर बड़वानी प्लाजा कैनरा बैंक के नजदीक हुई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इंदौर:

सड़क पर आए दिन रोज गाड़ियों के टकराने या रगड़ खाने पर झगड़े होते रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसे ही एक झगड़े में एक आर्किटेक्ट की मौत हो गई. दरअसल, इंदौर के पलासिया में गुरुवार को सड़क पर झगड़ा हुआ, जिसमें 32 साल के आर्किटेक्ट सिद्धार्थ सोनी की मौत हो गई. गाड़ी टकराने की बात को लेकर कार सवार सिद्धार्थ सोनी और एक्टिवा सवार विकास यादव के बीच पहले वाद विवाद हुआ और फिर नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. इसी बीच एक ट्रक उसी रास्ते से गुजरा और हाथापाई के दौरान अचानक सिद्धार्थ सोनी सड़क पर गिर गए और उन पर ट्रक चढ़ गया जिससे उनकी मौत हो गई.

Newsbeep

इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ काम करते थे और 4 दिन बाद उनकी शादी की पहली सालगिरह थी. ये घटना इंदौर बड़वानी प्लाजा कैनरा बैंक के नजदीक हुई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 11 बजकर 13 मिनट पर झगड़ा शुरु हुआ और 11 बजकर 13 मिनट 50 सेकंड के करीब एक्टिवा सवार विकास यादव ने सिद्धार्थ सोनी से मारपीट करना शुरू कर दिया.  10 सेकेंड बाद ही यानी 11 बजकर 14 मिनट पर वहां से एक ट्रक गुजरा और इसी दौरान सड़क पर सिद्धार्थ सोनी धक्का लगने से गिर पड़ा. 

ट्रक का पिछला पहिया सिद्धार्थ सोनी पर जा चढ़ा. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी और ट्रक ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और आईपीसी की दूसरी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k