Friday, February 7, 2025
HomeBreaking NewsMP BJP 4th List : भाजपा की चौथी सूची आई 57 प्रत्याशी...

MP BJP 4th List : भाजपा की चौथी सूची आई 57 प्रत्याशी घोषित, 24 मंत्री भी शामिल

सूची में अधिकांश वह नाम शामिल हैं जो पहले से ही उसे सीट से विधायक हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है इस सूची में 57 नाम है। इस सूची में अधिकांश में नाम शामिल हैं जहां पार्टी पहले से सत्ता में काबिज है। दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी बुधनी विधानसभा सीट से ही टिकट दी गई है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि उन्हें विदिशा से चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 57 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसमें वो मंत्री भी शामिल हैं जो कांग्रेस से दल बदल कर सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे। लगातार अंदरूनी विरोध, अंतर्रकलह और विरोध को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि इनके नाम लिस्ट में होंगे या नहीं। चौथी लिस्ट में सात मंत्री ऐसे हैं जो 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमल नाथ की सरकार गिराकर दलबदल कर में काँग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ हो गए थे। उसके बाद हुए उपचुनाव में ये जीत गए थे और उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री पद भी मिल गया था। बीजेपी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में प्रद्युमन लोधी को मलहरा, बृजेंद्र प्रताप सिंह को मलहरा, शैलेंद्र जैन को सागर, राहुल सिंह लोधी को खरगापुर, गोपाल भार्गव को रेहली और नरोत्तम मिश्रा को दतिया विधानसभा सीट से उतारा है। इसी तरह नरयावली से प्रदीप लारिया, सुरखी से गोविंद सिंह, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर को टिकट मिला है। इसके अलावा अटेर से डॉ. अरविंद भदौरिया, खुरई से भूपेंद्र सिंह के बड़े नाम शामिल हैं।

अब तक 136 प्रत्याशी हो गए घोषित

आपको बता दें कि अब तक बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री मंडल के 24 सदस्य शामिल हैं। सबको मिलाकर बीजेपी अभी तक चार सूची जारी कर चुकी है।
पहली और दूसरी सूची में 39-39 नाम शामिल थे। तीसरी सूची में एकमात्र नाम को शामिल किया गया था। अब जारी हुई चौथी सूची में 57 नाम को शामिल किया गया है।
प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का श्रीगणेश उसने गणेशोत्सव के दौरान शुरू किया था।

सिंधिया के साथी

1- प्रद्युम्न सिंह तोमर- ग्वालियर
2- गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी
3- प्रभुराम चौधरी – सांची
4-राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाँव- बदनावर
5-तुलसीराम सिलावट-सांवेर
6-हरदीप सिंह डंग- सुवासरा
7 -बिसाहुलाल सिंह-अनूपपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k