Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsमध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, ऋण चुकाने दी मोहलत

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, ऋण चुकाने दी मोहलत

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
    कैबिनेट के मुख्य फैसले
  • प्रदेश में किसान के बेटों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • प्रदेश में सात नई तहसीलों का गठन किया जाएगा
  • पन्ना में नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा
  • श्योपुर में 539 करोड़ की सिंचाई परियोजना की मंजूरी
  • -लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा

भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने किसानों के ऋण चुकाने की समय-सीमा को एक महीने बढ़ा दिया। सरकार के इस निर्णय से लाखों किसानों को राहत मिली है। बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि कर्ज चुकाने की समय-सीमा 28 मार्च से बढ़ा कर 30 अप्रैल की जा रही है। यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। समय-सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ रूपये का अतिरिक्त ब्याज भार आएगा, जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
गेहूं खरीदी की मॉनिटरिंग करें मंत्री: शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभीमंत्रीगण को अपने-अपने प्रभार के जिलों में गहूं खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग लगातार करते रहें। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
ओला-वृष्टि से परेशान न हों, सरकार उचित मुआवजा देगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला-वृष्टि से उपजी आपदा में राज्य सरकार किसान भाइयों के साथ है। किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान की जाएगी। किसानों को 25 से 35 प्रतिशत की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान को 100 प्रतिशत मानते हुए राहत दी जाएगी।
सर्वे कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्रों में ओला प्रभावित खेतों के सर्वे कार्य में आवश्यक समन्वय और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले।

ओला प्रभावित किसानों का ब्याज सरकार भरेगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओला प्रभावित किसानों से वसूली स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है, उसका ब्याज भी राज्य शासन द्वारा भरा जाएगा। इससे किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।

दोषियों को दे रहे दंड
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं। कुछ स्थानों से ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को दण्डित किया गया है।

यह बनेंगी नई तहसीलें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खंडवा में छैगांव.माखन, सिंगरौली में बरगवां, आगर मालवा में सोयतकला को नई तहसील बनाने की मंजूरी दी गई है। भोपाल में संत हिरदाराम नगर, तात्या टोपे नगर, महराणाप्रताप नगर और शहर है। इसके साथ ही नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है।
सिंचाई परियोजना से 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई होगी
राज्य सरकार ने श्योपुर में 539 करोड़ की सिंचाई परियोजना की मंजूरी दी है। इससे श्योपुर में 15000 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। इसके साथ ही सरकार ने पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

नागरिकों की समस्याओं का किया समाधान
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से वीसी के माध्यम से समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member