भोपाल। पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए पूरे देश में पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के संचालन में मध्य प्रदेश लगातार तीन वर्षों से पूरे देश में नंबर-1 पर बना हुआ है। अब तक प्रदेश में 7 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है। सरकार ने 9.5 करोड रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया है। अब मध्य प्रदेश सरकार ने ठाना है कि पथ विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए पर्याप्त स्थान और सुविधा दी जाएगी। ताकि वे अपना व्यवसाय बेहतर और सम्मानपूर्ण ढंग से कर सकेंगे।