भोपाल। मध्य प्रदेश में 7 दिन देरी से पहुंचे मानसून ने 6 दिन में ही औसत से अधिक बारिश करा दी। प्रदेश में अब तक 4.8 इंच पानी गिरना चाहिए था, लेकिन वर्तमान तक 5.5 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश के नरसिंहपुर, कटनी, मुरैना, भिंड और निवाड़ी में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है। अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बैतूल में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। शनिवार को नरसिंहपुर जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान सिमटकर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी पूरे मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय रहेगा और कई स्थानों में बारिश हो सकती है। श्योपुर कला, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी में अति बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं धार, खरगोन, दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर और मंदसौर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, और चंबल और सागर संभाग में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।