फिल्मी स्टाइल में फर्जी प्रेस रिपोर्टर बन कर आए तीन लोगों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में मार डाला गया।पिस्तौल से सिर पर करीब से मारी गोली।
जिस बेदर्दी से गोलियां दाग पिस्तौल ख़ाली की गई उससे नफरत का प्रदर्शन भले हो रहा हो, लेकिन इन कम उम्र हमलावरों ने इसके बाद जो किया वो फिजा बिगाड़ने का षड्यंत्र भी हो सकता है।