प्रयागराज। कांग्रेस के एक नेता ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर अलग ही तरीके की प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता कह रहा है कि माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाये। उसे शहीद का दर्जा दिया जाये। कांग्रेस नेता का नाम राजकुमार है। वह आजाद स्क्वायर वार्ड नं 43 से कांग्रेस के टिकट से पार्षद प्रत्याशी है। वहीं, कांग्रेस ने उसे छह वर्षों के लिए निष्काशित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है।