मुंबई:
Maharashtra Covid-19 Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में COVID-19 से 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22 हजार 171 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 13739 संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें
मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 875 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोनावायरस से अबतक 508 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 53 लोगों की जान गई है. इस तरह महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से अब तक 832 लोग जान गंवा चुके हैं.
इस बीच इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए और इस दौरान दो और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 859 पहुंच गया है, वहीं अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ-साथ वहां 222 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
उधर, कोरोनावायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक हो को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधरकर 30.75 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक लागू रहेगा.
Source link